जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा, कैम्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य व सब सेन्टर पर हो रही डिलेवरी के प्रगति की समीक्षा की तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिलेवरी की संख्या कम पायी गयी, जिलाधिकारी ने कहा कि उन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एम0वाईसी0 को स्पष्टीकरण जारी किया जाये जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डिलेवरी की संख्या काफी कम है, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि डिलेवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सब सेन्टरों पर ही हो, जिससे कि प्रसव के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें, इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व डी0पी0एम0 को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सब सेन्टरों पर मानक के अनुरूप ए0एन0एम0 की तैनाती सुनिश्चित की जाये, जिन सब सेन्टरों पर पानी, बिजली आदि से सम्बन्धित समस्या हो, उसका शीघ्र ही निराकरण कराया जाये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की, तो आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड के प्रगति की समीक्षा की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की जाॅच एवं नियमित टीकाकरण, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की, इस दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर, ओ0पी0डी0 के माध्यम से डाॅक्टरों द्वारा मरीजों को देखे जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी  विशाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 33 गाड़ियों का चालान, 6 वाहनों को थानों को सुपूर्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *