लोक सभा सामान्य निर्वाचन कार्य में सौंपे गये दायित्वों को बेहतर ढंग से कराये सम्पादित-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 को निष्पक्ष,पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाना है, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिन भी अधिकारियों को जो भी दायित्व निर्धारित किये गये हैं, वह उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगें और निर्वाचन से सम्बन्धित सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाये, जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौपे गये हैं, वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाईड लाईन का भली-भाॅति अध्ययन कर लें, जिससे कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण हों, इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए केन्द्रों पर निर्वाचन से सम्बन्धित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, आदर्श आचार संहिता लगते ही समय से बैनर, पोस्टर, हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान शोसल मीडिया प्लेटफार्माें की विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाये यदि गलत या भ्रामक जैसी खबरें प्रसारित होती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, सोशल मीडिया के निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है और सहायक नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को नामित किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जनपद में चलाया जाये और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल/सहायक नोडल अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान, मतगणना कार्मिक, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट, माईक्रो आब्जर्वर, प्रभारी अधिकरी स्वीप, प्रभारी अधिकारी यातायात, ईंधन, रूट चार्ट, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन सामग्री, प्रभारी अधिकारी मतपत्र,प्रभारी अधिकारी डिस्ट्रिक्ट प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान, एसएमएस मानीटरिंग, खान-पान व्यवस्था, ई0वी0एम0 प्रशिक्षण, एलएफसी, दिशा-निर्देश का सम्प्रेषण एवं समन्वय, मतदाता सूची, ई0वी0एम0 सीलिंग, कन्ट्रोल रूम, शिकायत, व्यय लेखा, व्यय अनुवीक्षण, काल सेन्टर, आदर्श आचार संहिता, मीडिया सर्टिफाइन मानीटरिंग कमेटी, प्रेस मीडिया, प्रेक्षक व्यवस्था, कम्प्यूटराईजेशन पोलर्ड मानीटरिंग सिस्टम, टेन्टेज फर्नीचर एवं प्रकाश व्यवस्था, वीडियोग्राफी डिजिटल कैमरा, मतगणना व्यवस्था, सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा, वल्नरैबिल्टी मैपिंग, संवेदनशील/अति संवेदनशील/क्रिटिकल बूथों का चिन्हींकरण, पेजयल, सफाई व्यवस्था, टेलीफोन व्यवस्था, कानून व्यवस्था, वेबकास्टिंग, दिव्यांग मतदाताओं के मतदान करने की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित कर ली जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

शादी करवाने वाले फर्ची गिरोह का पर्दाफाश, 4 महिला सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *