छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.छपरा: खनुआ नाला पर बने 287 दुकानों को पूर्णत: तोड़ दिया जायेगा। एनजीटी के फैसले के बाद 127 दुकानों को पहले ही तोड़ी जा चुकी थी। 110 और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी गई। गुरुवार को डीएम अमन समीर के निर्देश का आलोक में आज नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। गुरुवार को सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। मछली बाजार से मौना चौक तक 110 दुकान तोड़ा जाएगा। लगातार चार दिनों अभियान चलाकर सभी अतिक्रमण किए हुए दुकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर के साथ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं भारी बल में पुलिस बल उपस्थित थे। चार जेसीबी नगर निगम के तरफ से एवं अतिरिक्त मानव बल लगाकर खनुआ नाले पर बने दुकान को तोड़ा जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर,सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मी को लगाया गया है। अभियान के दौरान लगातार माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।

मकर संक्रांति के अवसर पर उत्सव के रूप में किया गया नगर निगम महापौर की ओर से दही चूड़ा के सहभोज का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *