24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया ।

लखीमपुर खीरी (शिवम वर्मा)- पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद मे अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.09.2023 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा गिरधरपुर – लखहा अलीगंज के मध्य कच्चे रास्ते से मु0अ0सं0 486/2023 धारा 363/366 भादवि0 से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया तथा अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है । उल्लेखनीय है कि ग्राम मौजमाबाद थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी निवासी वादी मुकदमा ने दिनांक 16.09.2023 को अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में उक्त अभियोग पंजीकृत कराया था ।