इंडियन ऑयल एलपीजी विंग के जोनल मैनेजर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महापौर ने लॉन्च किया कंपोजिट सिलिंडर

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.बेतिया: इंडियन ऑयल के एलपीजी विंग की ओर से बुधवार की शाम एलपीजी का कंपोजिट सिलिंडर समारोह पूर्वक लांच किया गया। नगर के समीपवर्ती एक निजी सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि व नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि यह कम्पोजिट एलपीजी सिलिंडर घरेलू उपयोग के लिए कम वजन को ले कम लागत के कारण काफी उपयोगी है। भरे हुवे में सामान्य सिलिंडर को किसी महिला के लिए उठाना मुश्किल होता है। उसको देख कर पता लगाना भी मुश्किल होता है कि इसमें कितनी गैस बची है। महापौर ने कहा कि गृहणी और ग्राहकों की ऐसी ही परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार और कंपनी का सही में यह एक एक खास और उपयोगी तोहफा है। यह 5 और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है, जो समान क्षमता के नियमित सिलेंडर की तुलना में काफी हल्का है। इंडियन कम्पोजिट सिलेंडर कई खासियत के साथ बाजार में आए हैं जैसे कि यह वजन में पुराने सिलेंडर से यह 50 फीसदी तक हल्का है, देखने में काफी खूबसूरत होने के साथ यह जंग रहित है और कभी भी ब्लास्ट होने की आशंका नहीं रहती है।इसके पारदर्शी होने के कारण इस सिलेंडर में बची गैस का रोज आंकलन किया जा सकता है।महापौर श्रीमती सिकारिया कहा कि घरेलू उपयोग के लिए यह काफी सुरक्षित और छोटे आकार के कारण कम लागत में खरीदा जाने वाला भी ही है। मौके पर मौजूद इंडियन ऑयल के एलपीजी के मुजफ्फरपुर मंडल प्रमुख तथा क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नया कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर बेतिया में हर एक इंडेन वितरक के यहां उपलब्ध है। ग्राहक अपने पुराने सिलेंडर को इस कम्पोजिट सिलेंडर के साथ एक्सचेंज कर पाएंगे। इस मौके पर बेतिया के सेल्स ऑफिसर विशाल गौरव, नीरज इंडेन के प्रोपराइटर नीरज कुमार और जिले के प्रायः सभी डिस्ट्रीब्यूटर या उनके प्रतिनिधि भी मौज़ूद रहे।