चास बोकारो में गरगा नदी कि सबसे भीषण स्थिति, पूरे चास की बहती हैं गंदगी : सरयू राय

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी बोकारो : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता सरयू राय ने कहा कि गंगा दशहरा के दिन यह सालाना प्रोग्राम है 2007 से हर साल दामोदर महोत्सव करते हैं। दामोदर नद को जब हम लोगों ने साफ करने का अभियान चलाया था तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाते उस क्षेत्र के लोग और आम जनता इस चीज से जुड़े। इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दामोदर नदी के उद्गम स्थल झूला पानी से ले कर 25 डैम के बीच में 44 स्थानों पर एक ही दिन यह कार्यक्रम होता है। दामोदर साफ रहे गंदा ना हो यह हम सभी का प्रयास रहे। विधायक सरयू राय ने कहा कि आंकलन के अनुसार औद्योगिक प्रदूषण से 95 प्रतिशत मुक्त हो गया है। अब जो शहर बने हैं इसके किनारे और जो शहरे की गंदगी है जिसका निकासी होता है सबसे भीषण स्थिति चास बोकारो की है गरगा नदी में पूरे चास की गंदगी आती है बोकारो में कोई सिवरेज प्लांट नहीं है 3 साल से बोकारो को लोग कह रहे हैं की डीपीआर बना दिए हैं 3 महीना पहले आए थे तो बताया गया था कि बोर्ड में भेज दिया गया है 400 करोड़ का प्लांट है। औद्योगिक प्रदूषण के विरोध में ही हमने दामोदर बचाव अभियान का शुरूआत किया था। और इसमें हम लोगों को सफलता भी मिली अब लोग पानी पीने के लिए इस्तेमाल कर रहे है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे