कोई भी भूखा न रहे साई अन्नपूर्णा रसोई का स्लोगन मोतीहारी में चरितार्थ हो रहा है।

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 29ता.मोतिहारी l 21 नवंबर से बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पर इसी भावना से लंगर की व्यवस्था की गयी थी जो 27 नवंबर तक चली। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर एक भव्य लंगर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हेमचंद्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , समग्र शिक्षा अभियान, पूर्वी चंपारण , ई विभूति नारायण सिंह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, एवं आशीष प्रताप सिंह सदस्य प्रबंध कार्यकारिणी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया। विदित हो कि समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के सुझाव पर दिलीप कुमार स्टेशन अधीक्षक बापूधाम मोतीहारीजो भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी के वरीय सदस्य भी हैं ने छठ पूजा से वापस जाने वाले यात्रियों के लिए 21 नवंबर से 27 नवंबर तक स्टेशन पर लंगर चलाने का निर्णय लिया था। विशेष रूप से सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह द्वारा चलवाए गये दो छठ स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए लंगर चलाने का निर्णय हुआ।अपने काम में सहयोग के लिए उन्होंने साईं अन्नपूर्णा सेवा समिति के सचिव अजय कुमार तथा रन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ कुमार से बात की तो उन्होंने हर संभव मदद की बात कही। फिर कई सामाजिक संगठनों से बात हुई और लायंस क्लब, लायंस क्लब मोतीहारी कपल, मोबाइल एशोसिएशन,जे जे हास्पिटल तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने अपना योगदान देने की हामी भरी। शुरुआत रेड क्रॉस ने किया प्रथम दिन 738 व्यक्तियों ने खाना खाया, फिर, 660, 675,770,790,650 और अंत में समापन के दिन के भव्य आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी ने 1482 लोगों को रात्रि में खाना खिलाया। दिलीप कुमार तथा अजय कुमार के इस पहल की काफी प्रशंसा हो रही है। पूर्व मध्य रेल में मोतीहारी में सामाजिक संगठनों द्वारा जो सेवा की गयी वह उदाहरण बन गया है। खाना परोसने वालों की भावना ने लाभान्वितों का दिल जीत लिया। जब स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार तथा साई अन्नपूर्णा रसोई के अजय कुमार से पत्रकारों ने पूछा कि क्या ऐसा आयोजन भविष्य में भी होगा तब उनका जबाब था जब लोग आवश्यकता महसूस करेंगे हमलोग उनके लिए तत्पर रहेगें क्योंकि यहाँ भूखे को खिलाने वाले लोगों की कमी नहीं है। हमलोग तो सिर्फ एक माध्यम भर हैं। दिलीप कुमार ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए अजय कुमार, अशोक कुमार, अरूण कुमार,, प्रदीप कुमार, राहुल, लव कुश, सलीम खान, सलाउद्दीन, अमन, मोनू एवं तेजस्वी तथा देवेन्द्र सिंह के प्रति कृतज्ञता जतायी।

ठेला लगाने को लेकर हुई झड़प में पांच लोग जख्मी हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *