पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत कस्बा में पैदल गस्त किया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा महाकुम्भ-2025 के आगामी स्नान पर्व माघी-पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रांतर्गत हिन्दुआरी तिराहा पर भ्रमण कर सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद के थाना रॉबर्ट्सगंज के कस्बा एवं मिश्रित आबादी में पैदल गश्त कर आमजनमानस के लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु जनपद के समस्थ राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने सर्किल व थाना क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहनों एवं अराजकतत्वों की गहनता से चेकिंग करने के दिये गये निर्देश