सीतापुर विधायक के नेतृत्व में सैकड़ो कांवरियों की टीम पहुंची वैष्णो मंदिर, डा ए के गुप्ता (रौनियार) ने किया स्वागत।

410 किलोमीटर की यात्रा, 11 दिनों में पुरी कर किया जाता है जलाभिषेक।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी डाला (सोनभद्र) छत्तीसगढ़ सीतापुर विधानसभा भाजपा विधायक व राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पुर्व सैनिक राम कुमार टोपों के नेतृत्व में सैकड़ो कांवरियों का जत्था मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने विधायक राम कुमार टोपो को चुनरी पहनाकर एवं सभी कांवरियों का स्वागत किया। विगत तीन 3 वर्षों की भांति इस वर्ष भी वाराणसी काशी से जल लेकर छत्तीसगढ़ अंबिकापुर मैनपाट स्थित शिव मंदिर लगभग 410 किमी की यात्रा 11 दिनों में पुरी कर जलाभिषेक किया जाता हैं।

भाजपा विधायक राम कुमार टोपों ने मां वैष्णो देवी मंदिर में वार्ता के दौरान कहा कि वाराणसी काशी से छत्तीसगढ़ अंबिकापुर मैनपाट चुरकी पानी स्थित शिव मंदिर की दूरी लगभग 410 किलोमीटर है इस अभियान का नाम महायात्रा 360 रखा गया है जिसमें सभी कावरियों द्वारा लगभग 11 दिन की पदयात्रा करते हुए अपने गंतव्य स्थान पहुंचते हैं। आज मां वैष्णो मंदिर में रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह 6:00 बजे डा ए के गुप्ता (रौनियार) मीडिया हाउस गांधीनगर बारी डाला कार्यालय/आवास पर जलपान के पश्चात सभी कांवरियों का जत्था आगे के लिए रवाना होंगा। इस महा यात्रा में कुल 11 रात्रि पड़ाव चिन्हित किया गया है। जिसमें अहरौरा दुर्गा मंदिर, लोहार इंटर कालेज, हिंदूवादी आश्रम, मां वैष्णो मदिर डाला, राधा कृष्ण मंदिर रेणुकूट, जनता महाविद्यालय बभनी, संस्कृति केंद्र वाटर्फनगर, प्रतापपुर अग्रसेन भवन, अंबिकापुर अग्रसेन भवन, बतौली मंगल भवन, खडगांव में किया जाता है प्रतिदिन लगभग 40 से 50 किलोमीटर की यात्रा प्रतिदिन होती है।

श्री टोपों ने कहा कि महादेव की कृपा है, माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद है, आप सभी लोगों का प्यार है तभी यह यात्रा सफल हो रहा है। आज सभी कांवरियों मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे है, संध्या आरती में भाग लेते हुए माता रानी का दर्शन पूजन किया गया है सभी भक्तों के रुकने, भोजन चाय पानी दवा की सारी व्यवस्था वरिष्ठ पत्रकार एवं ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डा ए के गुप्ता (रौनियार) द्वारा विगत 4 वर्षों से लगातार सारी व्यवस्था व सहयोग किया जाता है। हम सभी कांवरिया उनके आभारी हैं उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले सभी पड़ाओ व स्थानों पर इनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। मां वैष्णो मंदिर कमेटी के सभी लोगों का पूरा सहयोग रहता है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सामाजिक कार्यों में लगे युवा टीम द्वारा सभी कांवरियों के लिए मेडिकल किड की व्यवस्था कर सभी कांवरियों को मेडिकल किट का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर डा ए के गुप्ता (रौनियार), सज्जन गर्ग, आयुष बंसल, यश गर्ग, अंवित गर्ग, विनय अग्रहरि, विकास जायसवाल, अमन गोयल, सुमित केसरी, दिव्यांश गुप्ता, चंदन गुप्ता, रामानंद पाल, विराट भोये, भवानी सिंह, कविता तिर्की, वशिष्ट दास, रूपेश आर्य गुप्ता, सूर्याकांत पैंकरा, अनेश्वर गुप्ता, लोचन दास आदि कावरिया एवं पत्रकार मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *