कनहर सिंचाई परियोजना से विस्थापित हो रहे परिवारों को डूब क्षेत्र से हटाने का कार्य हो रहा है। आईपीएफ

मीडिया हाउस दुध्दी, सोनभद्र- कनहर सिंचाई परियोजना में जल संचयन के कारण विस्थापित हो रहे परिवारों को विस्थापन पैकेज देने और अमवार स्थित विस्थापित कॉलोनी में आवासीय प्लॉट देने तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से मांगे गए 1050 करोड रुपए के लिए अनुरोध पत्र भेजने की मांग आज ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने जिलाधिकारी सोनभद्र को भेजें पत्रक में उठाई है। आईपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका द्वारा भेजे पत्र में कहा गया है कि इस समय कनहर सिंचाई परियोजना से विस्थापित हो रहे परिवारों को डूब क्षेत्र से हटाने का कार्य हो रहा है और इस संबंध में प्रशासन व सिंचाई विभाग के लोगों ने सूचना भी दी है। वस्तुस्थिति यह है कि अभी भी सरकारी विस्थापित सूची में 600 से भी ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिन्हें विस्थापन पैकेज नहीं मिल पाया है और इनमें से कई लोगों को तो जमीन का प्लाट भी अमवार स्थित विस्थापित कॉलोनी में नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट का आपसे पहला निवेदन यह है कि आने वाले बरसात के मौसम के मद्देनजर विस्थापित किए जा रहे परिवारों को तत्काल प्लाट का आवंटन किया जाए और विस्थापन पैकेज दिया जाए। ताकि वह अमवार स्थित कालोनी में अपना आवास बनाकर सुरक्षित जीवन जी सके।

पत्रक में निवेदन किया गया कि कनहर सिंचाई परियोजना की नहरों का अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में कनहर बांध में जल को संरक्षित करने की आवश्यकता समझ से परे है। बहरहाल समस्या का मूल कारण यह है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से मांगे गए 1050 करोड रुपए पिछले दो वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं जिससे परियोजना लागत बढ़ती जा रही है, सिंचाई हेतु नहरें नहीं बन पा रही, मुख्य बांध का शेष काम नहीं हो पा रहा और विस्थापितों को विस्थापन पैकेज भी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए जिला प्रशासन तत्काल भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को कनहर सिंचाई परियोजना के लिए धन निर्गत करने के लिए अनुरोध पत्र भेजें। ताकि दुद्धी के विकास की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन कनहर सिंचाई परियोजना का कार्य पूरा हो सके।

बेटियां बनती हैं सहारा नहीं होती है बोझ-जिला प्रोवेशन अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *