PHD कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए काम की ख़बर है।

मीडिया हाउस 30ता.PHD कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए काम की ख़बर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि UGC की तरफ से हर साल NET-JRF की परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इसी बीच UGC की ओर से PHD के नियमों में बदलाव कर दिया है। UGC ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के स्कोर 2024-25 शैक्षणिक सत्र से पीएचडी प्रवेश के लिए मान्य होंगे। एडमिशन की बात करें तो इस प्रक्रिया के माध्यम से नेट परीक्षा के कैंडिडेट तीन कैटेगरी में सफल घोषित किए जाएंगे। PHD में एडमिशन JRF के साथ – असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर एप्वॉइंटमेंट, PHD में एडमिशन बिना JRF के – असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर एप्वॉइंटमेंट और तीसरी व आखिरी कैटेगरी इसमें केवल PHD प्रोग्राम में एडमिशन। इसके साथ ही UGC के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा कि “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) अगले सप्ताह से प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रही है। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से सभी विश्वविद्यालय और उच्चा शिक्षा संस्थानों की ओर से आयोजित की जानें वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए स्थान पर PHD प्रोग्राम के लिए UGC NET स्कोर का उपयोग कर सकते हैं।” वहीं उन्होंने कहा कि “UGC NET जून 2024 सेशन के लिए NTA जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। UGC NET जून 2024 अधिसूचना जल्द ही UGC की अधिकारिक वेबसाईट पर जारी की जाएगी।”

भारत ने आंतरिक हिंसा से जूझ रहे हैती को भेजी मानवीय सहायता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *