एक ही मतदाता है और एक मतदाता के लिए भी चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ बनाया है। इस खास पोलिंग बूथ

मीडिया हाउस 29ता.देश में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस हम आपको ऐसे अनोखे बूथ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सिर्फ एक ही मतदाता है और एक मतदाता के लिए भी चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ बनाया है। इस खास पोलिंग बूथ पर कर्मचारी सुबह से शाम तक तैनात रहेंगे। ये पोलिंग बूथ गुजरात के गिर जंगल में बाणेज में बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह बूथ गिर जंगल के अंदरूनी हिस्से में नेशनल पार्क के बिल्कुल अंदर है। यह जूनागढ़ से 110 किलोमीटर की दूरी पर पौराणिक मंदिर के पास है। इसे बाणगंगा के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि मंदिर के महंत हरिदास बाणेज पोलिंग बूथ के इकलौते मतदाता हैं। गिर सोमनाथ के जिला प्रशासक अधिकारी ने बाणेज मंदिर का जायजा लिया और मतदान की व्यवस्था के बारे में चर्चा भी की। बताते चलें कि चुनाव आयोग साल 2002 से यहां खास बूथ की व्यवस्था करता चला आ रहा है।