भारतीय इस्पात प्राधिकरण के अनाधिशासी कर्मियों के एएसपीएलआईएस (बोनस) के मुद्दे पर एनजेसीएस की बैठक में नही बनी सहमति, हुआ बैठक बहिष्कार 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : भारतीय इस्पात प्राधिकरण के अनाधिशासी कर्मियों के एएसपीएलआईएस (बोनस) के मुद्दे पर राष्ट्रीय संयुक्त समिति इस्पात उद्योग (एनजेसीएस) की बैठक नई दिल्ली में हुई। बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक, निदेशक फाइनेंस, अधिशासी निदेशक कार्मिक, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक, मुख्य महाप्रबंधक फाइनेंस तथा मजदूर प्रतिनिधि के रूप में हिन्द मजदूर सभा से राजेंद्र सिंह, सुकांतो रक्षित, इंटक से संजीव रेड्डी,बीरेन्द्र चौबे, एटक से विद्या सागर गिरी, रामाश्रय सिंह बीएमएस से देवेन्द्र पाण्डे,रंजय तथा सीटू से ललित मिश्रि, विश्वरूप बनर्जी से उपस्थित थे। मीटिंग की जानकारी देते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि पाँचों युनियन ने एकमत से 39 महीने के एरियर की अविलंब भुगतान की बात रखी, जिस पर प्रबंधन ने कहा कि हमारे पास फण्ड नहीं है।सभी युनियनो ने प्रबंधन के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि आपका वादा था कि ₹2000/= करोड के फायदे पर आप ₹600/= करोड एरियर के मद मे मजदूरो को भुगतान करेंगे,मगर आपने कुछ नहीं दिया। नवीकृत बोनस फार्मूले के अनुसार ₹52000/= बोनस साथ-साथ नवीकृत बोनस फार्मूले के आधार पर पिछ्ले वर्ष की राशि एरियर के रूप में देनी पड़ेगी।सभी युनियन के संयुक्त मांग पर प्रबंधन ने कहा कि हमारे पास फण्ड नहीं है।बोनस पर हमारी आखिरी पेशकश ₹26500/= है। प्रबंधन के पेशकश को सभी युनियनो ने एकमत से नकारते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। कल संध्या बुधवार को 5:00 बजे नई दिल्ली स्थित इंटक कार्यालय पर सभी युनियन प्रतिनिधियो की मीटिंग के बाद आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी।

साड़म पश्चिमी मुखिया के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ को दिया लिखित आवेदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *