सोनभद्र में 7 मई 2024 से नामांकन, उम्मीदवार के साथ 4 अन्य व्यक्तियों का प्रवेश होगा!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नामांकन प्रक्रिया व पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में बैठक की, बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 7 मई, 2024 से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी, नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे के मध्य की जायेगी, नामांकन करने के लिए आने वाले उम्मीदवारों के साथ आने वाले वाहन व काफिले को नामांकन कक्ष से 100 मीटर की दूरी पर रोक दिया जायेगा, नामांकन कक्ष में आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ 4 अन्य व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं, नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है, नामांक प्रक्रिया के निगरानी सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से की जायेगी, उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे ऐसे कर्मचारी जो पुलिस कार्मिक हैं, आवश्यक सेवा में कार्यरत कार्मिक हैं और गैर जनपद में मतदान के दिन निर्वाचन ड्यूटी में लगे हैं, उनका नाम जनपद की मतदाता सूची में सम्मिलित है और ऐसे कार्मिक जिनकी ड्यूटी जनपद सोनभद्र में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लगायी गयी है, वह 21 से 25 मई, 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में फैसिलिटेशन सेन्टर पर पहुंच कर अपना मतदान पोस्टल, बैलेट के माध्यम से कर सकते हैं। मतदान के दौरान सम्बन्धित कार्मिक को निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अनुमन्य पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती की गयी है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके लिए सम्बन्धित बी0एल0ओ0 द्वारा 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं का फार्म-12डी0 भरवाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि  7 मई 2024 से 4 जून 2024 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि जनपद-सोनभद्र के समस्त 85 वर्ष की आयुवर्ग से ऊपर के मतदाता अपने स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। बैठक में अपर जिलााधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा अजय सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

डाला बिल्ली कशर ओनर्स एसोससिएशन के चुनाव को लेकर हलचल तेज.! मतगणना व घोषणा 30 सितंबर 2024 को.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *