ऐपल इस बार भी लेटेस्ट iPhone यानी iPhone 16 सीरीज को सितंबर में ही लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले iPhone 16 मॉडल्स की डमी फोटोज, बैटरी और कई दूसरी डिटेल्स सामने आई

मीडिया हाउस 12ता.Apple के अपकमिंग iPhones यानी iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने में अभी महीनों का वक्त है. हालांकि, लीक मार्केट में इस सीरीज से जुड़ी रिपोर्ट्स भरी हुई हैं. ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है. ऐपल के लेटेस्ट फोन्स के लॉन्च होने के साथ ही अपकमिंग सीरीज से जुड़ी लीक्स आने लगती हैं. उम्मीद है कि ऐपल इस बार भी लेटेस्ट iPhone यानी iPhone 16 सीरीज को सितंबर में ही लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले iPhone 16 मॉडल्स की डमी फोटोज, बैटरी और कई दूसरी डिटेल्स सामने आई हैं. हाल में ही इस सीरीज की एक डमी तस्वीर सामने आई है. iPhone 16 ने हमें इस बार एक्शन बटन देखने को मिल सकता है. फिलहाल ये फीचर सिर्फ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में मिलता है. इसके अलावा कंपनी कैप्चर बटन दे सकती है, जो फोन के दाईं ओर होगी.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे