देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन द्वारा श्रदालु कर सकेगें अन्य ज्योतिर्लिंग का भ्रमण।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 26ता०बोकारो। भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम – मिनी रत्न) की पूर्व क्षेत्र / कोलकाता ने, देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन द्वारा तिरूपति मीनाक्षी मंदिर- रामेश्वरम कन्याकुमारी त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराने के लिए ले के जा रही है। यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 11 दिसंबर को मालदा टाउन से खुलेगी जो की न्यू फरक्का पाकुड़-रामपुरहाट- दुमका- हंसडीहा भागलपुर सुल्तानगंज जमालपुर-किऊल-जमुई – झाझा-जसीडीह- जामताड़ा – चितरंजन- कुल्टी- धनबाद बोकारो- रांची- राउरकेला झारसुगुड़ा और सम्बलपुर पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी, और तिरूपति मीनाक्षी मंदिर रामेश्वरम कन्याकुमारी त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराते हुए, दिनांक 22 दिसंबर को वापस लौटेगी।

यात्रा शुल्क और समावेश : भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में आपकी सुविधा के लिए तीन विभिन्न श्रेणियाँ उपलब्ध हैं।
इकोनॉमी: जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 22,750/- प्रति व्यक्ति –

स्टैंडर्ड :- जिसमें 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 36,100/- प्रति व्यक्ति है।

कम्फर्ट:- जिसमे एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 39.500/- प्रति व्यक्ति है। उपरोक्त के अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैरनुकूलित होटल में रात्री विश्राम शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था। कोच मे सुरक्षागार्ड सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं को धरातल पर है उतारा,आने वाला विधानसभा चुनाव में भाजपा को देखना पड़ेगा हार का मुंह : संतोष रजवार 

कैसे करे बुकिंग : इक्षुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC 3 कोइलाघाट कोलकाता एवं दूरभाष संख्या 8595904082 / 8595904077 से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है, या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है। विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *