केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 23 और 24 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। 

उधम सिंह नगर- केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार वह 23 सितंबर शनिवार को 11:55 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से रुद्रपुर रवाना होंगे और रुद्रपुर में भाजपा कार्यालय में महिला आरक्षण बिल पर अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात मुखानी स्थित अपने आवास पहुंचेंगे और 1:50 पर बीजेपी कार्यालय की ओर रवाना होंगे 2:00 बजे बीजेपी कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा महिला आरक्षण बिल पास किए जाने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रतिभा करेंगे और 3:00 बजे आम्रपाली इंस्टिट्यूट लामाचौड़ रवाना होंगे जहां 3:20 पर अभिनंदन 2023 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे इसके पश्चात सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे रात्रि 8:00 बजे मेट्रोपोलिस मॉल रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे जहां गणेश महोत्सव में प्रतिभा करेंगे और रात्रि 9:30 बजे काठगोदाम सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। रविवार 24 सितंबर को केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट प्रातः स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 11:00 बजे सर्किट हाउस से जसपुर पहुंचेंगे जहां स्वर्गीय चौधरी सतपाल सिंह की रस्म पगड़ी कार्यक्रम में दिन मे 1:30 बजे सर्किट हाउस हल्द्वानी पहुंचेंगे इसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभा करेंगे 6:40 पर रामलीला मैदान हल्द्वानी में आयोजित गणेश महोत्सव में प्रतिभा करेंगे इसके पश्चात अंबेडकर पार्क दमुआढुंगा हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे और रात्रि 8:15 पर सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

विधायक-एडीएम ने दी अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *