अज्ञात अपराध कर्मियों ने गोली मारकर युवक को सुला दी मौत की नींद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.सीतामढ़ी (बिहार)। सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र के पमरा गांव स्थित एन एच 227ए पमरा-लगमा एन एच पर सदाफलदेव आश्रम के नजदीक मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे अपाचे बाइक पर सवार 3 अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को पीछे से सर पर गोली मार मौत के घाट उतार दिया। मृत नवयुवक की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार के छोटे भाई 18 वर्षीय सोहन कुमार के रूप मे किया गया है। सोहन के दाये कान के ऊपर माथे पर गोली लगने का निशान देखा गया है। जानकारी के अनुसार सोहन अपनी बहन को बुलाने अपने भतीजा चितरंजन के साथ करबाना गांव गया था। चुकी चितरंजन कार चलाता था। इसलिए वह सोहन के बहन के साथ कार चलाकर आ रहा था। और सोहन अपने बुलेट मोटरसायकल से आगे निकल गया था। ज़ब चितरंजन लगमा -पमरा बायपास पर आश्रम के पास पंहुचे तो देखा की रोड पर उनके चाचा का बुलेट गिरा है। उसके बाद तुरंत गाड़ी रोक नीचे उतरा। तो देखा कि सोहन रोड पर बेहोश गिड़ा पड़ा हुआ है। और उसके सर से तेजी से खून बह रहा है। जिसे कुछ लोग देख रहे थे और पानी पीला रहे थे। बगल के धान के खेतो मे पानी पटा रहे लोगो ने बताया की फट की आवाज सुनाई दी तो देखा की अपाचे सवार 3 लोगो तेजी से परसौनी की तरफ भाग रहा था और बुलेट सवार ब्यक्ति लुढ़क गया। चितरंजन ने आनन फानन मे अपने चाचा सोहन को लहुलहान स्थिति मे अपने गाड़ी मे लादकर नवजीवन अस्पताल सीतामढ़ी ले गया जहाँ से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ सदर अस्पताल के डाक्टरो सुनील को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। वही परिजनों ने किसी भी व्यक्ति से विवाद नहीं होने की बात बताई है। शव पहुँचते ही पुरे गांव मे मातमी सन्नाटा छा गया। मां हेमा देवी और बहन का रो रो कर बुरा हाल था। शव का अंतिम संस्कार बुधवार को कर दिया गया।इस संबंध मे परसौनी थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया की हत्या की बात सामने आई है,लेकिन परिजनों ने किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज कराने से मना कर दिया है।

बेतिया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के अलावे अर्ध निर्मित शराब बरामद किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *