अभियान चलाकर यू0आर0सी0 (उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) का पंजीकरण कराया जायेगा।उपायुक्त

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 29ता.सोनभद्र-उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त उद्यमियों/व्यापारियों को अवगत कराना है कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर द्वारा 01 से 15 जून, 2023 तक अभियान चलाकर यू0आर0सी0 (उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) का पंजीकरण कराया जायेगा। इस पोर्टल (https://udyanmregistration.gov.in/) पर पंजीयन कराने से विभिन्न उद्यमियों को लाभ प्राप्त होंगें। इसके तहत फैसिलिटी काउन्सिल विवादों कानिस्तारण, विभिन्न टेण्डरों में एम0एस0एम0ई0 से छूटे बैंक से विभिन्न योजनाओं में वरियता एवं शासन द्वारा जारी की जा रही सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना के कारण क्षती पर पांच लाख रूपये बीमा दिये जाने का लाभ है। उन्होंने बताया कि एम0एस0एम0ई0 इकाई एवं उद्यमियों को अवगत कराना है कि अपना उद्योग आधार सर्टिफिकेट नवीनीकृत करें तथा जिस एम0एस0एम0ई0 इकाई/उद्यमियों द्वारा अभी तक उद्योग आधार मेमोरण्डम सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किया गया है, वे सर्टिफिकेट प्राप्त करें। पंयजीन किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र से कराय जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए अजीत सिंह सहायक प्रबन्धक (9305968683) एवं चन्द्र प्रकाश पटेल सहायक प्रबन्धक (9648370157) कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।