भाविप द्वारा विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी ग्वालियर-भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के मीडिया प्रमुख अशोक गर्ग ने बताया की दिनांक 12 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे विवेकानंद जयंती के अवसर पर “विवेकानंद चौराह” चेतक पुरी ग्वालियर पर “मुख्यअतिथि आशीष अग्रवाल भाजपा प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी म.प्र.विशिष्ट अतिथि सुधीर अग्रवाल क्षेत्रीय महासचिव, अनूप अग्रवाल क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, अमित जैन प्रांतीय अध्यक्ष, अर्चना मिश्रा समन्वय अध्यक्ष,” विवेकानंद प्रतिमा युवा सप्तहा प्रमुख राजकुमार गर्ग के आतिथ्य में भाविप उत्तर प्रांत के क्षेत्रीय, राष्ट्रिय,प्रांतीय एवं ग्वालियर की सभी शाखाओं से पधारे पदाधिकारी, सदस्य गण के साथ क्षेत्रीय आमजन के बीच बढ़े ही सदभावना और धूमधाम के साथ मनाई गई।

मंच संचालन पत्रिका के प्रमुख अशोक शर्मा द्वारा करते हुए प्रारंभ में मुख्य अतिथि आशीष अग्रवाल के साथ अतिथि द्वारा “भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी, तदोपरांत मुख्य अतिथि आशीष अग्रवाल ,सुधीर अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अमित जैन, अर्चना मिश्रा, राजकुमार गर्ग आनंद अग्रवाल रंग वालों के द्वारा शाल श्रीफल, एवं मोती की माला से स्वागत अभिवादन के बाद सभी शाखाओं से पधारे पदाधिकारियों एवं हमारे बीच पधारे क्षेत्रीय बंधुओं द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।

तदोपरांत भाविप के वरिष्ठ मंसूरी द्वारा विवेकानंद पर स्वरचित कुछ पद दोहे वाचन उपरांत अतिथि द्वारा विवेकानंद जी के विचारों और उदेश्यो और सेवा कार्यो को अपने जीवन को अमल में लाने वाले उदगार व्यक्त किये, अमित जैन प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा मुख्यअतिथि के माध्यम से भाविप के विकास रत्न बने ग्वालियर के तीन साथियों का पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। यहाँ ग्वालियर शाखा की ओर से मिठाई एवं सहयोग शाखा के प्रमुख सलाहकार आनंद अग्रवाल रंग वालों की तरफ से भाविप एवं आमजन के बीच स्वल्पाहार में पोहे का वितरण किया गया।

मध्यप्रदेश को स्टार्टअप रेंकिंग में मिला "लीडर"अवार्ड-मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कार्यक्रम का समापन करते हुए राजकुमार गर्ग द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, समस्त शाखाओं, एवं क्षेत्रीय मित्रवर, आमजन का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम की तैयारी में हमारे साथ दो दिन से लगे क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल का विशेष आभार माना जिन्होंने पूरी लगन के खड़े रहकर नगरनिगम के माध्यम से पूरा सफाई एवं सजावट कार्य को मूर्तरूप देने में योगदान दिया, साथ ही नगरनिगम के संबंधित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन का भी बहुत बहुत धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *