वन्यजीवों से मानव जीवन और संपत्ति को खतरा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी नई दिल्ली-वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 11 राज्य के मुख्य वन्यजीव वार्डन को मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थितियों के प्रबंधन के लिए अधिकार देती है। मंत्रालय ने केरल सरकार से वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 11 में निहित प्रावधानों का उपयोग करने पर विचार करने का अनुरोध किया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
वन्यजीवों के संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्षों को संबोधित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदम निम्नलिखित हैं:
- वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत पूरे देश में वन्यजीव और उनके आवासों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण वन्यजीव आवासों को कवर करते हुए राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य, संरक्षण रिजर्व और सामुदायिक रिजर्व जैसे संरक्षित क्षेत्रों का एक नेटवर्क बनाया गया है।
- केंद्र सरकार देश में वन्यजीवों और उनके आवास के प्रबंधन के लिए ‘वन्यजीव आवास विकास’ और ‘परियोजना बाघ और हाथी’ जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इन योजनाओं के तहत समर्थित गतिविधियों में खेतों में वन्यजीवों के प्रवेश को रोकने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक बाड़, जैव बाड़, चारदीवारी आदि जैसे भौतिक अवरोधों का निर्माण/स्थापना शामिल है।
- मंत्रालय ने फरवरी 2021 में मानव-वन्यजीव संघर्ष से निपटने के लिए एक परामर्श जारी किया। यह परामर्श समन्वित अंतर-विभागीय कार्रवाई, संघर्ष के हॉटस्पॉट की पहचान, मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन, त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की स्थापना, अनुग्रह राशि की मात्रा की समीक्षा के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियों का गठन और त्वरित भुगतान के लिए मार्गदर्शन/निर्देश जारी करने आदि की सिफारिश करता है।
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 3 जून, 2022 को फसल को हुए नुकसान सहित मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रबंधन पर राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को दिशानिर्देश भी जारी किए।
- मंत्रालय ने 21 मार्च, 2023 को मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थितियों से निपटने के लिए प्रजाति-विशिष्ट दिशानिर्देश भी जारी किए।
- वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 मानव-वन्यजीव संघर्ष स्थितियों से निपटने के लिए विनियामक कार्य प्रदान करता है।
केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने यह जानकारी आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।








