कतर के अमीर भारत दौरे पर, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं। यह उनकी मार्च 2015 के बाद भारत की दूसरी यात्रा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आए हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हैं।

मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में अमीर का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। इस द्विपक्षीय बैठक में भारत और कतर के बीच आर्थिक, व्यापारिक और सामरिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी।

इसके बाद दोपहर 1 बजे दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया जाएगा। ये समझौते आपसी सहयोग को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

शाम 7 बजे अमीर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। उनकी भारत यात्रा का समापन रात 9:05 बजे उनके प्रस्थान के साथ होगा।

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “एक खास दोस्त के लिए एक खास इशारा! पीएम मोदी ने कतर के अमीर का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। यह यात्रा भारत-कतर साझेदारी को और मजबूत करेगी।”

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की देर शाम कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था, “कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और मंगलवार को होने वाली हमारी मुलाकात की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

त्योहारी सीजन के लिए दिल्ली मेट्रो चलाएगी अतिरिक्त ट्रेन, प्रदूषण को लेकर की अपील

कतर के अमीर दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है। इससे पहले वे मार्च 2015 में राजकीय दौरे पर भारत आए थे।

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *