नगर (कालीबाग ओ० पी०) थाना अंतर्गत छावनी चौक जायसवाल पेट्रोल पंप के पास हुई हत्या कांड में दो अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 30ता.बेतिया। दिनांक 28.07.2023 को नगर (कालीबाग ओ० पी०) थाना अंतर्गत छावनी चौक जायसवाल पेट्रोल पंप के पास एक ही समुदाय के दो लड़को के बीच आपसी विवाद में एक युवक शाहीद एकराम, उम्र 19 वर्ष, पिता एकरामुद्दीन, सा० शेखधुरवा थाना- मनुआपुल ओ०पी० जिला-प० चम्पारण, बेतिया के गर्दन में चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में मृतक के पिता एकरामुद्दीन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर (कालीबाग ओ०पी०) थाना कांड सं0-588/23, दिनांक-29.07.2023, धारा-341/342/324/307/323/379/ 302/506/109/34 भा०द०वि० विरुद्ध इमरान अहमद उर्फ विक्की एवं छः नामजद के दर्ज किया गया।प्रथम दृष्टया इस घटना का मूल कारण स्कूली बच्चो के बीच आपस में गुटबाजी का होना पाया गया। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक,पश्चिम चंपारण, बेतिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। ।गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटो के अंदर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त – 1. इमरान अहमद उर्फ विक्की उम्र 23 वर्ष पिता- ईशरार अहमद उर्फ मिस्टर, सा० छावनी वार्ड नं0-05 थाना-कालीबाग ओ०पी० जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं 2. मो० रिजवान उम्र 18 वर्ष पे०- असलम सा०- मंहदियावारी थाना मनुआपुल ओ०पी०, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

स्कूली खेलों पर भारत सरकार दे विशेष ध्यान , महेश कुमार सोनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *