शी चिनफिंग ने अफ्रीकी अध्ययनकर्ताओं को जवाबी पत्र भेजा

3
शी चिनफिंग ने अफ्रीकी अध्ययनकर्ताओं को जवाबी पत्र भेजा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बीजिंग, 31 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में अफ्रीका के 50 देशों के अध्ययनकर्ताओं को जवाबी पत्र भेजकर उनको उच्च स्तरीय चीन-अफ्रीका साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण और वैश्विक दक्षिण के समान हितों की सुरक्षा के लिए बुद्धिमता का समर्थन प्रदान करने का प्रोत्साहन किया।

शी चिनफिंग ने अपने पत्र में बल दिया कि चीन और अफ्रीका हमेशा साझे भविष्य वाला समुदाय है। बदलाव व गड़बड़ी से भरी अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के सामने चीन और अफ्रीका को पहले के किसी समय से एकजुटता व सहयोग मजबूत बनाने की अधिक जरूरत है। चीन अफ्रीका सहयोग मंच का नया शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है। चीन और अफ्रीका के नेता फिर एकत्र होकर द्विपक्षीय सहयोग पर विचार करेंगे औऱ चीन-अफ्रीका सम्बंध का अधिक शानदार भविष्य रचेंगे।

बता दें कि हाल ही में पूर्व दक्षिण अफ्रीका के राजनयिक व चच्यांग नॉर्मल विश्वविद्यालय के अफ्रीका केंद्र के मानद प्रोफेसर रोबले और 50 अफ्रीकी देशों के 63 अध्ययनकर्ताओं ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर 20वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे पूर्णाधिवेशन के सफल आयोजन को बधाई दी और चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

(साभार–चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसकेपी/एसकेपी

नेशनल कॉन्फ्रेंस का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा : तरुण चुघ