रैन बसेरा देख आप चकित रह जाएंगे,आपको खुशी यह देखकर होगी कि इस रैन बसेरे में सुविधाओं को लेकर कोई कंजूसी नहीं

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झूलेलाल मंदिर के पास स्थित रैन बसेरा देख आप चकित रह जाएंगे. आपको खुशी यह देखकर होगी कि इस रैन बसेरे में सुविधाओं को लेकर कोई कंजूसी नहीं की गई है. यहां आकर आपको किसी वीआईपी धर्मशाला में होने जैसा अहसास होगा.गोरखपुर नगर निगम के द्वारा रैन बसेरा पर तमाम व्यवस्थाएं दी जा रही हैं. होटल मे न जाकर और चलते फुटपाथ पर सोनेवाले लोग रैन बसेरा में आकर रुक रहे हैं. इसके साथ ही अन्य शहरों से आनेवाले गरीब वर्ग के लोग भी इस रैन बसेरा में रुक सकते हैं. यह बिल्कुल मुफ्त है. यहां पर वह रुक कर आराम करेंगे और अगर मोबाइल डिस्चार्ज हो गया है तो मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं.यहां एकसाथ 70 से 80 पुरुष और 50 महिलाओं के रुकने की व्यवस्था की गई है. हर पलंग के पास एक सॉकेट मोबाइल चार्ज करने के लिए दिया गया है. इसके साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल,साफ सफाई में कोई कमी नहीं , गर्मी में राहत के लिए पंखे की व्यवस्था भी यहां मौजूद हैं. आजीविका मिशन के तहत , जिला नगरीय बिकाश अभिकरण गोरखपुर सहयोग से संचालित केयर टेकर देखरेख प्रभारी एवं व्यवस्थापक सुधीर कुमार का कहना है कि गरीबों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है.इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. गरीब को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. हमें उम्मीद है कि यहां रुकने वाला कोई व्यक्ति परेशान होता नजर नहीं आएगा.इतनी सुविधाएं कि गरीब देते हैं दुआएं