ताज मिस्टर मिस व मिसेज इंडिया 2023 की प्रतियोगिता में ऋतुसोनी ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब

ब्यूरों, मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.सोनभद्र-ताज मिस्टर मिस व मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले लखनऊ के पांच सितारा होटल सिंह पैराडाई में रविवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सोनभद्र की ऋतु सोनी ने अपनी खूबसूरती और प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया। मिसेज सोनी ने इस खिताब पर कब्जा कर क्षेत्र का नाम रौशन करने का काम किया है।
सोनभद्र के दुद्धी इलाके की रहने वाली हैं। दुद्धी जैसे छोटे इलाके से आने वाली ऋतु सोनी इसके पूर्व बजी मिसेज बनारस, मिसेज यू.पी जैसे किताब जीत चुकी हैं। पिछले साल ऋतु ने दुद्धी में सौंदर्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया था जिसमे क्षेत्र की प्रतिभाशाली लड़कियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया था। ऋतुसोनी महिला सशक्तिकरण के लिए भी आए दिन ऐसे आयोजन कराती रहती हैं।मिस्टर मिस व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल की प्रतियोगिता में ऑनलाइन आडिशन के माध्यम से कुल तीस माडल में से टॉप 3 मिस्टर 3 मिस व 3 मिसेज को चयनित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक विक्रम राव रहे, पूर्व ताज मिसेज पूर्वांचल दीक्षा प्रवीण ने सभी को रैंप वॉक पर चलने के लिए विशेस टिप्स दिए। मिसेज एशिया चेतन वर्मा,मिस्टर यूनिवर्स अंशुल परासरी, लखनऊ की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट नीलू गुप्ता ने सभी मॉडलों को सजाया व संवारा।वहीं मिसेज इंडिया की उप विजेता लक्ष्मी विजय और लता वर्मा रही। इस उपलब्धि के लिए मिसेज सोनी को शुभचिंतकों द्वारा बधाईयाँ देने का क्रम पूरे दिन जारी रहा।ने कहा कि यह सब मेरे पति एवं प्रशंसकों के हौसला अफजाई से सम्भव हो पाया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए आगे भी कई प्रोग्राम चलाने की बात कही।