बा अदब मुकम्मल हुई अलविदा जुम्मा की नमाज

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 21ता.सोनभद्र-जामा मस्जिद डाला में पवित्र माह रमजान की आखरी शुक्रवार अलविदा जुमा की नमाज़ बा अदब एहतराम के साथ पूरा हुआ जहां इमाम जुबेर अहमद साहब में पढ़ाई अलविदा जुम्मा की नमाज इस्लामिक पवित्र माह रमजान की आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ाई जाती है जहां की जामा मस्जिद डाला में कमेटी के समस्त जिम्मेदार वहदेदारान ने नमाज की तैयारियों को जिम्मेदारी से संभालते हुए नमाज दोपहर 1:15 बजे अदा कराई जिसमें इमाम साहब ने रमजान एवं अलविदा की अहमियत बताते हुए उन्होंने यह भी बताया कि आज के दिन रब्बुल आलमीन से मांगने वाली दुआ हर हाल में पूरी होती है क्योंकि रमजान बरकतों एवं रहमतों का महीना होता है वही नमाज बाद पूरे मुल्क की सलामती के लिए दुआ की गई जहां सदर जहीरूद्दीन साहब नायब सदर इस्तियाक अहमद सेक्रेटरी व सरपरस्त फिरोज खान नायब सेक्रेटरी मुनव्वरअली वह समस्त सदस्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगे स्थानीय चौकी पुलिस प्रशासन मय फोर्स डटे रहे आवाम में सगीर बाबा समीम गुलाम गौस डॉ नाज इकबारू दानिश शाहनवाज शाह इब्राहिम अशरफ शाह शाकिर मंसूरी नौशाद अंसारी टुन्नू हकीमुल्लाह हसन क्यामुद्दीन एवं अन्य डाला के सभी बच्चे बुजुर्ग व सभी आवाम लोग नमाज में मौजूद रहे