मण्डलायुक्त ने उद्यमियों/निवेशकों से सम्बंधित समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.प्रयागराज-मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजना, अप्रेंटिस के लम्बित भुगतान के सम्बंध में, एक जनपद-एक उत्पाद योजना, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में मण्डल अधीनस्थ जनपदों में विभागवार प्राप्त निवेश प्रस्ताव सहित अन्य विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने उद्यमियों एवं निवेशकों की समस्याओं/उनके आवेदनपत्रों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण किए जाने का निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता न बरती जाये।

मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जनपद प्रतापगढ़ में कम आवेदन पत्र प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त ने कैम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को योजना से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करने एवं स्वीकृत लाभार्थिंयों के ऋण वितरण की कार्रवाई शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया है। प्रयागराज में अप्रेंटिसो के पुराने लम्बित बिलों के भुगतान न होने के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में गठित कोषाधिकारी, सहायक उपायुक्त उद्योग एवं जिला सेवायोजन अधिकारी टीम को प्रकरण की जांच की रिपोर्ट 05 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग लालजीत सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल तथा उद्यमी जी0एस0 दरबारी, रमेश अग्रहरी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

ट्रांसफार्मर की खराबी व जलने से बाधित विद्युत आपूर्ति के शीघ्र संचालन हेतु ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जायें। ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *