नामांकन प्रपत्रों की जाँच 23 सितंबर 2024, नामांकन वापस लेने की तिथि 24 से 25 सितंबर 2024 तक।
मीडिया हाउस डाला सोनभद्र-डाला बिल्ली क्रशर ओनर्स एसोसिएशन की लंबित चल रहे कमेटी मामले एवं क्रशर उद्योग खनन उद्योग पर दिन पर दिन बढ़ रहे संकट को लेकर क्रशर संचालकों खनन पट्टा धारकों द्वारा बैठक की गई। सूत्रों की माने तो पुर्व में हुए चनाव अधिकारियों द्वारा अपरिहार कारण वश चुनाव स्थगित कर दिया गया था किंतु व्यवसाईयों के विचारोपरांत कमेटी गठन हेतु सदस्यता अभियान एवं निम्न कार्यक्रम तय कर दिया गया है जो इस प्रकार से है।
1- सदस्यता अभियान का समय एवं स्थान चुनाव सम्बधित समस्त कार्यक्रम में सगंठन कार्यालय बिल्ली ओबरा से सम्मपन होगा। सदस्यता अभियान का समय एंव तिथि 02-09-2024 से 10-09-2024 तक सुनिश्चित किया गया है। समय प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक।
2- सदस्यता प्रपत्रों की जाँच दिनांक 11-09-2024 से 16-09-2024 तक, सदस्यता प्रपत्र त्रुटिपूर्ण/अपूर्ण होने की स्थिति में संशोधन करने के लिए सदस्यों को एक दिन अतिरिक्त समय देकर आख्या प्राप्त करना ।
3- वोटर लिस्ट तैयार करना दिनांक 18-09-2024 से 20-09-2024 ।
4- नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 21-09-2024 से 22-09-2024 1
5- नामांकन प्रपत्रों की जाँच दिनांक 23-09-2024 |
6- नामांकन वापस लेने की तिथि दिनांक 24-09-2024 से 25-09-2024
7- मतदान एवं मतगणना दिनांक 30-09-2024 समय प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा। तत्पश्चात मतगणना एंव चुनाव परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारियों के द्वारा की जायेगी।
स्थिति विशेष या किसी भी आकस्म्कि संकट की स्थिति में चुनाव कार्यकम में परिवर्तन करने का अधिकार चुनाव अधिकारी का होगा। जिसकी सूचना नोटिस के माध्यम से सूचित किया जा सकेगा, इसकी अवधि अधिकतम 5 दिन हो सकती है।
चुनाव को लेकर चर्चा शुरू-व्यवसाईयों को स्वच्छ छवि एवं जझारू प्रत्याशी का चयन करना होगा.? न कि.?
सोनभद्र-सूत्रों की माने तो चुनाव को लेकर खनन व्यवसायियों में हलचल तेज हो गया है.! लोग अपने-अपने दावेदारी को लेकर आगे आना व सेटिंग करना शुरू कर दिए हैं.! लोगों की माने तो खनन व्यवसाय की स्थिति को देखते हुए स्वच्छ छवि एवं जझारू प्रत्याशी का सभी व्यवसाईयों को मिलकर चयन करना होगा.? न कि.? जो व्यक्ति क्रशर प्लांटों व खनन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के समक्ष बातों व समस्याओं को रख सके.? वार्ता कर सके.? ऐसे ही व्यक्ति का चयन होना चाहिए.?