राज्य महिला आयोग की सदस्य ने आश्रम पद्धति विद्यालय उरमौरा, जिला कारागार का निरीक्षण किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने आज राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय उरमौरा का निरीक्षण की, निरीक्षण के दौरान सदस्य ने बालिकाओं को उपलब्ध कराये जा रहे शिक्षण सामग्री, पाठ्य पुस्तक एवं खान-पान व्यवस्था व छात्राओं से पठ्न-पाठन के सम्बन्ध में सीधा संवाद कर जानकारी ली और शिक्षकगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इसके बाद सिविल रोड स्थित जावेद हबीब सैलून में निरीक्षण किया गया जहां पर महिलाओं के सैलून और ब्यूटी पार्लरों में पुरुष कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए की गयी कार्यवाही के संबंध लिखित शपथ पत्र प्रस्तुत किये जाने के लिए उपस्थित सैलून मैनेजर को निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात सदस्य ने जिला कारागार गुरमा का निरीक्षण की, निरीक्षण में उन्होंने महिला बन्दियों से मुलाकात कर बन्दीगृह में उन्हें उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली और बन्दियों के बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला बन्दियों को व उनके बच्चों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध करायी जाये।

सदस्य ने अपने भ्रमण के दौरान ब्लाक राबर्ट्सगंज के सभागार में महिलाओं के समस्याओं के निराकरण हेतु जन सुनवाई की, महिलाओं के उत्पीड़न के रोक-थाम व पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के दृष्टिगत उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें, उन्होंने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसिलिंग की कार्यवाही की जाये, यदि आपसी सुलह-समझौता से प्रकरण का निराकरण नहीं होता है, तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज, प्रोवेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे,वन स्टॉप सेंटर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, गायत्री दूबे,महिला थाना रावर्टसगंज प्रभारी सविता सरोज, आदि उपस्थित रहें।

पोकलैंड व नाव से मशीन लगाकर नदी की धारा को मोड कर किया जा रहा है अवैध खनन.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *