विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश

Media House सोनभद्र-उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01.01.2024 के अधार पर जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध समस्त अधिकारीयों को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 27 अक्टूबर,2023 से 09 दिसम्बर,2023 तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधिया इस प्रकार रहेंगी जैसे- निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर,2023, दावें और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर,2023 से 09 दिसम्बर,2023 तक, विशेष अभियान दिवस 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 व 03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित किया गया है। दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर,2023 को, मतदाता सूची के मानको की जाॅच और अतिंम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना और डेटाबेस को अपडेट करना और पूरक सूचियों का मुद्रण 01 जनवरी,2024 को तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी,2024 को किया जाना निर्धारित किया गया है।