दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार

कृपा शंकर पांडेय,ओबरा/सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनमें संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.10.2025 को समय 09.10 बजे थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-234/2025 धारा 64(1), 91, 351(3) बीएनएस व ¾(2) पोक्सो एक्ट में वांछित एक नफर अभियुक्त आजाद कुमार पुत्र अशोक निवासी पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर डिग्री कालेज से शारदा मन्दिर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे रहे । प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना ओबरा,
का.प्रवीण राय थाना ओबरा, का.यशवंत सरोज थाना ओबरा जनपद सोनभद्र मौजूद रहे।