बिरला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटे रेणुकूट के द्वारा 30 क्षय रोगियों को गोंद लिया गया,
Media House सोनभद्र-भारत सरकार के लक्ष्य 2025 में क्षय रोग का समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनश्चित करने के उद्देश्य से मिशन मोड में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में राज्यपाल के अभिप्रेरणा से प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त अभियान के अंतर्गत आमजन मानस द्वारा इलाजरत क्षय रोगियों को गोंद लेकर उन्हें पौष्टीक आहार देकर तथा उनका समय समय पर उन्हें प्रेरित कर क्षय मुक्त कराने में अविस्मरणीय योगदान दिया जा रहा है. जनपद में लगभग 150 से अधिक निक्षय मित्र सक्रिय है. जिनका पंजीकरण पर निक्षय पोर्टल किया जाता है तथा उन्हें एक यूनिक पंजीकरण संख्या प्रदान किया जाता है राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में आज दिनांक 9 नवम्बर 2023 को टीबी यूनिट चोपन के डीएमसी गुरूमुरा में डॉ अभिषेक तिवारी डॉ अपूर्व प्रियदर्शी, डॉ सौरभ चौधरी, जिला पी पी एम सतीश चंद सोनकर और कमलेश कुमार वर्ल्ड विज़न इंडिया अरुण कुमार सोनकर यस टी यस, प्रितेश कुमार एल टी के द्वारा कुल 30 मरीजों को बिरला कार्बन रेणुकूट के द्वारा पोषण पोटली का बितरण किया गया. जिसमे सभी मरीजों को पोतली प्रदान की गई. उक्त कार्यक्रम में विश्व कामता फार्मासिस्ट सुधीर कुमार स्टॉफ नर्स सरोज आर पी सोनी शिवम् कुमार लोगों ने प्रतिभाग किया गया!