5 नफर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया ।

थाना खीरी पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 05 नफर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया ।

लखीमपुर खीरी (शिवम वर्मा)- थाना खीरी पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगसण निवासी रामप्रताप पुत्र मोहनलाल (वादी राकेश, बीसी संचालक के चचेरे भाई) के साथ इन्डियन बैंक ( शाखा नकहा ) से 1,13,000 रुपये मोटरसाइकिल से अपने घर लाते समय थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना खीरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खीरी पर मु0अ0सं0 384/23 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। विवेचना के क्रम में सुरागरसी/पतारसी, ह्यूमन इंटेलिजेन्स एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दिनांक 26/27.09.2023 की रात्रि को पुलिस टीमों द्वारा थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमही पुल के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान घटना में संलिप्त 05 नफर अभियुक्तों फिरोज अहमद, अशफाक, अयान, मुकेश व अंशु तिवारी को लूट के 60,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद मोटरसाइकिल व लूट के रुपयों से खरीदी गई 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अंशु तिवारी घायल हो गया था, जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अंशु तिवारी के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, जिसके संबंध में थाना खीरी पर मु0अ0सं0 436/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

यूपी के गोरखपुर के भजन सम्राट नंदू मिश्रा और उनके दोस्त सैयद शाहाब अहमद की दोस्ती की कहानी आपको भी हैरान कर देगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *