12 साल के बच्चे को घर से बुलाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.भागलपुर। भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक में रहने वाले 12 साल के बच्चे को घर से बुलाकर उसका गुप्तांग काटने की घटना सामने आई है। इतनी गंभीर आपराधिक घटना में भी पुलिस की लापरवाह बनी रही। घटना के बाद जब पीड़ित बच्चे का पिता अपनी शिकायत लेकर जोगसर थाना पहुंचा तो वहां के पदाधिकारी ने भगा दिया और एससी-एसटी थाना जाने को कह दिया। परेशान पिता जब एससी-एसटी थाना पहुंचा तो वहां से यह कहते हुए वापस कर दिया गया कि लोकल थाना जोगसर है इसलिए वहीं केस दर्ज होगा। घटना 30 अगस्त की ही है, पर पुलिस की लापरवाही की वजह से केस दर्ज नहीं हो सका। वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद जोगसर थाने में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है और अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। डीएसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। पीड़ित बच्चे के पिता का कहना है कि उनके बेटे को खेलने के लिए बुलाकर लाजपत पार्क ले गया था। तीन लोगों ने ने षडयंत्र कर उनके बेटे का गुप्तांग काट दिया।