परसौनी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला आया सामने, हिंदू नाम रखकर नौवीं की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, युवक हुआ गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.सीतामढ़ी(बिहार)। जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां के हरिवंश गांव निवासी शादीशुदा मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम रख पड़ोस के ही गांव की 16 वर्षीय नौवीं की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया। असलियत सामने आने पर छात्रा ने पीछा छुड़ाना चाहा तो उसके साथ की तस्वीर व वीडियो वायरल कर दिया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मो खुर्दुश के 26 वर्षीय पुत्र मो मुर्तुजा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार करीब 1 साल पहले छात्रा एक कोचिंग पढ़ने जाती थी। इस दौरान ही उसे मुर्तुजा से जान पहचान हुई। मुर्तुजा ने अपना नाम प्रेम बताया। दोनों में नजदीकियां बढ़ी। इसी वर्ष अप्रैल में युवक के दबाव पर छात्रा उसके घर रहने पहुंच गई। इस दौरान उसे पता चला कि मुर्तुजा मुस्लिम होने का साथ शादीशुदा भी है। प्रेम उसका बदला हुआ नाम है। यह जानकारी होते हैं छात्रा अगले ही दिन भाग कर अपने घर आ गई। इसके बाद भी मुर्तुजा ने उसका पीछा नहीं छोड़ा बार-बार फोन कर टाॅर्चर करने लगा। उसके घर के चक्कर लगाने लगा । अजीज जाकर छात्रा के परिवार वालों ने छात्रा को उसे बेलसंड प्रखंड स्थित ननिहाल भेज दिया। जानकारी होने पर मुर्तुजा वहां भी पहुंच गया। फिर मुर्तुजा फोन कर उसके इकलौते छोटे भाई को अगवा कर हत्या की धमकी देने लगा। बीते दिनों छात्रा कहीं जा रही थी तो मुर्तुजा रास्ते में रोककर उसका मोबाइल छीन लिया। उसके बाद उसके फेसबुक अकाउंट से उसके साथ वाली तस्वीर वह वीडियो वायरल करने लगा। उसके बाद छात्रा रविवार को अपने स्वजन के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। परसौनी थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि आरोपित मुर्तुजा को रविवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल जप्त कर लिया गया है थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस समय पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची। उस समय भी वह किसी लड़की से वीडियो कॉल से बात कर रहा था। जांच मे पता चला कि मुर्तुजा के कई अन्य लड़कियों से भी संबंध है। वह इसी तरह झांसा देकर प्रेम संबंध बनाए हुए हैं। उसकी पत्नी उसके विरुद्ध प्रताड़ना का मामला दर्ज करायी है । वह साथ नहीं रहती है । आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज मामले की जांच की जा रही है।