हर घर नल योजना लागू करने को लेकर भारी संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कृपा शंकर पांडेय.ओबरा/सोनभद्र – स्थित बिल्लीमारकुंडी ग्राम पंचायत के टोला खैरटिया स्थित ग्राम में हर घर नल योजना लागू करने को लेकर भारी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व कर रहे ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुए खैरटिया में कई वर्षों से पानी की सुविधा न होने से लगातार आंदोलन की राह पर चलते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी स्थित टोला खैरटिया में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है जिसको लेकर बार-बार अनशन और आंदोलन किया जा चुका है मगर अभी तक अधिकारियों की कान में जू तक नहीं रेंगी उन्होंने बताया कि खैरटिया गांव नदी का तटवर्ती पहाड़ी क्षेत्र है जहां बोरिंग संभव नहीं है खैरटिया एक अर्ध शहरी गांव है जहां की आबादी लगभग 20000 है एनजीटी के एक सर्वे से ज्ञात है कि सोनभद्र का पानी प्रदूषित है केवल शोधन पानी पीने युक्त है पानी की समस्या को दूर करने का एकमात्र उपाय है की खैरटिया में हर घर नल योजना लागू हो ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि यदि बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत की टोले जैसे खैरटिया, बिल्ली, बाड़ी, बघमनवा, में हर घर नल योजना लागू नहीं हुआ तो तो बिल्ली मारकुंडी के सारे ग्रामीण एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमरजीत कुमार, अमरनाथ उजाला, अरुण कुमार प्रजापति, बहादुर खरवार, संतोष प्रजापति, शेरू, धर्मजीत जयसवाल, संतोष जायसवाल, गुलाबी, राजू जायसवाल, रामपति, राम भजन, मंगरु गुप्ता, कोचरी देवी, प्रभावती चौबे, अशोक जायसवाल, उमेश चंद्र शुक्ला, तमाम सैकड़ो ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे।

मोटरसाईकिल गिरोह का पर्दाफास, 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 3 मोटरसाइकिल बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *