9 पीस अंग्रजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.मझौलिया । रविवार के दिन मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर छोटा बनकट से छापेमारी के दौरान 500 एम एल का 9पीस किंग फिसर वियर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार । यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध मझौलिया थाना कांड संख्या 778/23 दिनांक 9/9/23 धारा 30(ए ) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के नामजद अभियुक्त रमेश गिरी के पुत्र अखिलेश कुमार गिरि साकिन रामनगर छोटा बनकट वार्ड नंबर 7 निवासी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । इस पुलिसिया कार्रवाई से शराब कारोबारी एवं पियक्कड़ों में हड़कंप सा मचा हुआ है।

नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव को बाहर निकाला गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *