IPL 2024 के 30वें मैच में बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को रनों का सैलाब देखने को मिला
मीडिया हाउस 17ता.IPL 2024 के 30वें मैच में बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को रनों का सैलाब देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी शानदार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ 287/3 का स्कोर बनाया। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। RCB 262 रन बनाकर मैच जरूर हार गई लेकिन उनकी पारी को बेहद शानदार माना जा रहा है। इस मैच में कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बने हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में 287 रन बनाए, जो कि IPL में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार पारी में कुल 22 छक्के लगे, जो IPL में किसी भी टीम की ओर से एक पारी में लगाया गया सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है। हैदराबाद ने अपनी पारी में जहां 287 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर RCB ने जीत का पीछा करते हुए 262 रन बनाए, एक T-20 क्रिकेट मैच में रनों का पीछा करते हुए 250 से ज्यादा रन बनाने वाली RCB दुनिया की पहली टीम बन गई है। इसके साथ ही IPL 2024 का यह 30वां मैच T20 क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा रन वाला मैच रहा। इस मैच में कुल 549 रन बने, जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा हैं।