पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ा अटैक हुआ है. यहां बंदूकधारी हमलावरों ने 23 यात्रियों को बसों से उतारकर गोलियों से भून दिया

32
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 26ता.पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ा अटैक हुआ है. यहां बंदूकधारी हमलावरों ने 23 यात्रियों को बसों से उतारकर गोलियों से भून दिया है. पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक यात्रियों पर फायरिंग की यह वारदात बलूचिस्तान के मुसाखाइल जिले में आज सुबह हुई. यहां हथियारबंद हमलावरों ने ट्रकों और बसों से यात्रियों को उतारा और पाकिस्तानी पंजाब के लोगों को चिह्नित करके उन्हें गोली मार दी.

मुसाखाइल के असिस्टेंट कमिश्नर नजीब काकर के मुताबिक हथियारबंद हमलावर राराशम इलाके में इंटर-स्टेट हाईवे पर पहुंचे और सड़क जाम कर दी. इसके बाद उन्होंने बसों और ट्रकों को रोककर यात्रियों की पहचान करना शुरू कर दिया. हमलावरों ने पंजाब के यात्रियों को आइडेंटिफाई किया और चुन-चुनकर 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

काकर ने आगे बताया कि हथियारबंद लोगों ने 10 गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भेज दिया है. मृतकों में से 3 बलूचिस्तान और बाकी पंजाब से थे. काकर ने बताया कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पंजाब के लोगों की पहचान की.

कांगो गणराज्य की पहली आधिकारिक यात्रा करेगे मुरलीधरन