जिलाधिकारी सीतामढ़ी, रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी सीतामढ़ी।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले का ई— केवाईसी अभी तक 65% है जो की राज्य स्तर पर संतोषजनक स्थिति नहीं है।इस पर जिलाधिकारी द्वारा सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए प्रखंड आपूर्ति अधिकारी बोखडा एवं रीगा का वेतन स्थगित करने के साथ ही स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि इस माह के अंत तक शत–प्रतिशत ई – के वाई सी का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पात्र लाभुकों का राशन कार्ड ससमय निर्गत करें एवं जो भी अपात्र राशन कार्ड धारी है उनको चिन्हित करते हुए उनके राशन कार्ड का रद्दीकरण करना सुनिश्चित करें।
सभी एसडीओ को निर्देशित किया गया कि ई के वाई सी कार्य से संबंधित प्रगति का दैनिक अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि विभागीय दिशा–निर्देश का अनुपालन किया जा सके।जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों(प्रपत्र क एवं ख) का भी समीक्षा किया गया।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में प्रपत्र क से संबंधित लंबित आवेदन 6563 के जबकि प्रपत्र ख से संबंधित कुल 6700 लंबित है जिसे ससमय एवं त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया ताकि पात्र लाभुकों को
ससमय अनाज वितरण किया जा सके।अनाज वितरण के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि राशन कार्डधारियों को समय पर अनाज वितरण हो रहा है एवं इसमें अपेक्षित प्रगति हुई है।वर्तमान में अभी तक वितरण लगभग 52 प्रतिशत है जबकि पिछले माह का अनाज वितरण 80 प्रतिशत से ऊपर रहा है।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।