लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान की जागरुकता को लेकर चुनाव आयोग की ओर से एक ख़ास पहल की शुरुआत की गई

मीडिया हाउस 17ता.लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान की जागरुकता को लेकर चुनाव आयोग की ओर से एक ख़ास पहल की शुरुआत की गई है। बता दें कि हुगली में चुनाव आयोग, जिला प्रशासन और चंदन नगर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से एक अनोखे अभियान की शुरुआत की गई है। युवा और आम मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग पुलिस प्रशासन के इस विशेष पहल के तहत जिले के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल चंदन नगर में विशेष मतदाता सेल्फी जोन बनाया गया है। इसके साथ ही वोट की दुकान नामक विशेष मतदाता सहायता केंद्र खोले गए और वोट हमारा गणतांत्रिक अधिकार , मतदान करेंगे और देश का करेंगे नवनिर्माण के नारे के साथ इस विशेष मुहिम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व हुगली की डीएम मुक्ता आर्या और चंदन नगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जबलगी ने किया। वहीं इसको लेकर हुगली की डीएम एवं जिले के इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर मुक्ता आर्या ने बताया कि “निर्वाचन आयोग के विशेष पहल पर आम मतदाताओं विशेष का युवाओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए उत्साहित करने के लिए हुगली के ऐतिहासिक चंदननगर स्टैंड पर एक विशेष सेल्फी जोन बनाया गया है। इसके अलावा वोट की दुकान नमक मतदाता सहायता केन्द्र से मतदाताओं को चुनाव संबंधित हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।इसके अलावा आम मतदाताओं को हर तरह से सहायता किया जाएगा। क्यूआर कोड की व्यवस्था भी यहां है। उस व्यवस्था के माध्यम से मतदाता अपनी व्यक्तिगत जानकारी ले सकते है।”