डीपफेक पर लगाम कसने की तैयारी, आगामी सत्र में डिजिटल इंडिया बिल पेश करेगी सरकार
मीडिया हाउस 16 ता.डीपफेक पर लगाम कसने की तैयारी, आगामी सत्र में डिजिटल इंडिया बिल पेश करेगी मोदी सरकार आगामी संसद सत्र में AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो और अन्य ऑनलाइन कंटेंट के खतरों के मद्देनजर एक विधेयक पेश करने की प्लानिंग कर रही है. सूत्रों ने बताया कि डिजिटल इंडिया बिल ( Digital India Bill) नाम से यह बिल पेश किया जाएगा. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके भी तलाशे जाएंगे. साथ ही, सरकार संसद में पेश किए जाने से पहले इस बिल पर सभी दलों की सहमति बनाने की भी कोशिश करेगी.
यूट्यूब समेत विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों पर वीडियो को रेग्युलेट करने के लिए भी आगामी संसद सत्र में इस बिल को पेश किया जाएगा. आगामी संसद सत्र 18वीं लोकसभा का पहला सत्र होगा. सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई को समाप्त होगा. इसके बाद मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और संभवतः 9 अगस्त तक चलेग