कोहली के पब पर बेंगलुरु पुलिस का एक्शन, देर रात तक खुला रखने पर दर्ज हुई FIR
मीडिया हाउस 11 ता.कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने देर रात तक पब खोले जाने पर एक्शन लिया है. कई पबों के प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें एक पब क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाला भी है. जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पब है. ये पब विराट कोहली के स्वामित्व वाला है. बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि one8 पब समेत अन्य पबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि परिचालन समय के बाद भी देर रात तक पब संचालित किए जा रहे थे.डीसीपी सेंट्रल ने एक बयान में कहा, हमने कल देर रात 1:30 बजे तक संचालन के लिए करीब 3-4 पब बुक किए हैं. हमें रात में तेज म्यूजिक बजाए जाने की भी शिकायतें मिलीं थीं.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे