छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 28ता.कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय तक मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा.
बंगाल बंद के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस बीच बीजेपी विधायक अशोक कीर्तनिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर ट्रेन रोक दी.
बीजेपी की ओर से बुलाए गए 12 घंटे के बंद का असर हावड़ा ब्रिज पर कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है. अन्य दिनों की तरह आज भी सुबह गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिली. वहीं, बाजार हाट भी खुला हुआ है. अब देखना है कि क्या समय बढ़ने के साथ-साथ बीजेपी समर्थक जब रास्ते पर उतरते हैं तो बंद का कितना असर देखने को मिलता है.
#ATCard #kolkata #NabannaProtest #Nabanna #Protest #BJP