मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ प्रस्तावित वार्ता विफल होने के एक दिन बाद भारी बारिश के बीच भी विरोध प्रदर्शन जारी

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 16ता.कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में न्याय की मांग कर रहे आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने साल्ट लेक इलाके में एक विशाल विरोध मार्च निकाला. इस मुद्दे पर गतिरोध को हल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ प्रस्तावित वार्ता विफल होने के एक दिन बाद भारी बारिश के बीच भी विरोध प्रदर्शन जारी है.
रविवार को आंदोलनकारी डॉक्टरों ने बारिश में भीगते हुए सेंट्रल पार्क से स्वास्थ्य भवन तक मार्च निकाला, जो राज्य स्वास्थ्य विभाग का मुख्यालय है. वहां वे 6 दिनों से धरना दे रहे हैं. उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव और अन्य अधिकारियों के इस्तीफे की भी मांग उठाई. इस सिलसिले में उनकी सीएम से मुलाकात हो चुकी है.
दरअस, प्रदर्शनकारी डॉक्टर मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग की शर्त पर अड़ गए, जिस पर ममता ने उनको समझाना चाहा, लेकिन उनकी ये कोशिश विफल रही. आखिर में वे बिना मीटिंग किए सीएम आवास के गेट से ही लौट गए. शनिवार को सुबह सीएम ममता खुद प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज की प्रोटेस्ट साइट पर पहुंचीं थीं