डेटिंग एप पर प्यार के जाल में फंसाकर लूट और ठगी के मामले आम हो चुके हैं. लोग लाखों गंवा देते हैं

मीडिया हाउस 14 ता.डेटिंग एप पर प्यार के जाल में फंसाकर लूट और ठगी के मामले आम हो चुके हैं. लोग लाखों गंवा देते हैं तब जाकर उनके सिर से प्यार का भूत उतरता है. लेकिन हाल में एक महिला के साथ जब ठगी हुई तब भी मानो उसे अक्ल नहीं आई और वह मोहब्बत में डूबी रही. चीन की 40 साल की महिला को एक स्कैमर से ऐसा प्यार हुआ कि खुद के साथ 11 लाख रुपये की ठगी के बावजूब वह अन्य लोगों को धोखा देने में उसकी मदद करने लगी. सवाल है कि उसने ऐसा क्यों किया?
दरअसल, शंघाई की हू नाम की इस महिला की पिछले साल मई में एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर चेन नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. चेन ने हू के आगे खुद को बहुत अच्छा दिखाया और दावा किया कि उसके पास हाई रिटर्न वाला इंवेस्टमेंट अकाउंट है. इसमें वह इनवेस्टमेंट के लिए राजी हो गई. इसके बाद जब हू ने अपना अकाउंट देखा तो उसे पता चला कि उसके साथ कुल 11.69 लाख रुपये की ठगी हो गई है.
कमाल है कि इसके बाद भी चेन ने हू से कॉन्टैक्ट नहीं तोड़ा बल्कि अपने काम को सही ठहराते हुए उसे एक दुखभरी दास्तां सुनाई. उसने कहा कि वह उत्तरी म्यांमार में एक स्कैमर गैंग में फंस गया है और चीन लौटने के लिए उसे ठगी का एक टारगेट पूरा करना है. चेन की असली पहचान जानने के बावजूद, हू ने उसके साथ बातचीत जारी रखी. हू अब उसकी ठगी का कथित टारगेट पूरा करने के लिए दूसरों को लूटने में उसकी मदद करने लगी. वे ऑनलाइन एक-दूसरे को पति-पत्नी कहकर बुलाते थे. खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने हू को पिछले साल 19 सितंबर को गिरफ्तार किया था. अपने मुकदमे के दौरान, उसने अपने अपराध कबूल कर लिए.