डोला यात्रा के बाद खुला माता का पट उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.अवनीश श्रीवास्तव सुगौली l शारदीय नवरात्रा की सप्तमी तिथि शनिवार को माता का पट खुलते ही पूजा पंडाल में पूजा अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के करमवा में हर्षोउल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। माता के दर्शन व पूजन के लिए लोगो की कतार पूजा स्थल पर लगी हुई थी। प्रखंड के करमवा पंचायत के द्वारिकानाथ बाबा मठ में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।वही आज सुबह डोला यात्रा के बाद विद्वान पंडित रंजीत आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ माता की पूजा शुरू किया गया।श्रद्धालु माता रानी की जय,जय माता दी,दुर्गा महारानी की जय आदि जयकारा लगा रहे थे।माता का पट खुलने के साथ ही सिसकोहरा,बेल आदि फलों को देकर भोग लगाया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसके बाद मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। पूजा पंडालों में महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग मार्ग बनाया गया है। पूजा पंडालों में सुरक्षा के सभी व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर भव्य मेला लगा हुआ है।वही पूजा आयोजन समिति अध्यक्ष बैजू सिंह ने बताया कि पूजा करमवा के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा कराया जा रहा है।दुर्गा पूजा के अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का आयोजन भी किया गया है।मेले में अधिक भीड होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक पैमाने पर इसकी तैयारी की गई है।मौके पर आयोजन समिति में अरुण मिश्रा,उपेन्द्र यादव, उमेश मिश्रा, सीताराम पटेल,नागेंद्र यादव,संदीप गिरी,आदि मौजूद रहे ।