बेतिया में एक युवक की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को नदी में फेंक दिया,युवक का शव भांगड़ नदी में तैरते देख परिजनों में चीत्कार मच गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.बिहार : बिहार के बेतिया में एक युवक की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को नदी में फेंक दिया। युवक का शव भांगड़ नदी में तैरते देख परिजनों में चीत्कार मच गया। मामला जिले के नौतन थाना क्षेत्र के कुंजलही गांव का है। वहीं, मृतक की पहचान आजाद हवारी के बेटे जावेद आलम (18) के रूप में की गई है।दोपहर को बुलाकर ले गए थे गांव के ही दोस्त
जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर जावेद को गांव के ही उसके कुछ दोस्त उसे बुलाकर नदी की तरफ ले गए। लेकिन वह देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला। वहीं, सरेह की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने बताया कि नदी में एक युवक का शव तैर रहा है। लेकिन हम लोग उसके पास नहीं गए हैं। जब परिजन नदी की तरफ गए तो देखा कि नदी में तैर रहा शव जावेद का है।शव को नदी से बाहर निकाला गया। जावेद के गले पर काले धब्बे मिले। साथ ही उसके शरीर पर कई जगह जख्म भी मिले। उसके साथ मारपीट किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, मृत अवस्था में जावेद को देख परिजनों में चीत्कार मच गया। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।युवक ने गेम खेल कर जीते थे दो लाख रुपये सूत्रों के अनुसार, जावेद ने दो लाख की राशि गेम खेल कर जीती थी। उसने जीते हुए पैसों से एक आईफोन भी खरीदा था और बाकी पैसे अपने पास रखे थे। नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।