तीन के बाद अब पड़ेंगे चार टोल ।

बरेली से लखनऊ का सफर अब और हो जाएगा महंगा ।

तीन के बाद अब पड़ेंगे चार टोल ।

दीपक गंगवार/बरेली । बरेली से लखनऊ तक की दूरी के लिए अभी तों यात्रियों कों तीन टोल पार करने होते थे। लेकिन अब बरेली से लखनऊ सफ़र के लिये चौथे टोल की तैयारियां तेज़ हो गईं है। जिसमें महीने भर बाद लखीमपुर खीरी मैगलगंज में भी टोल प्लाजा बनकर तैयार हो जाएगा।टोल टैक्स की दरें तय होने के बाद यात्रियों को कीमत भी चुकानी होगी। देखा जाए तो बरेली से लखनऊ की दूरी 256 किलोमीटर है।ऐसे में यात्रियों को अभी तक तीन जगह टाल देने पड़ते थे।जिसमें यात्रियों को अब चार जगह टोल देने होंगे। वही फरीदपुर का बाईपास शुरू होने के बाद एनएचएआई नें नई दरें लागू कर दी है। जिसमें एनएचएआई नें फरीदपुर में नौगावां के पास टोल प्लाजा का निर्माण कराया। टोल प्लाजा का सबसे ज्यादा भार शाहजहांपुर सीतापुर,से लखनऊ सफर करने वाले को पड़ेगा। यहां एक दिन में 16 हज़ार सें ज्यादा वाहन गुजरते हैं। टोल प्लाजा में कीमत बढ़ने से राजस्व भी बढ़ेगा।

बरेली में डेढ़ लाख हेक्टेयर में होती है धान की फसल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *